एक हफ्ते में नहीं किया ये काम तो Toll Plaza पर खड़ी हो जाएगी गाड़ी : Deadline 31 मार्च



आपकी गाड़ी पर लगे FASTag  में पर्याप्‍त बैलेंस होने के बावजूद आपको भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है, अगर आपने अगले एक हफ्ते के भीतर एक जरूरी काम नहीं कराया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए KYC अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 तय की है। इस तारीख तक अगर आपने KYC अपडेट नहीं किया, तो आपका FASTag निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट हो जाएगा। इसके जरिये आप टोल क्रॉस नहीं कर पाएंगे, भले ही आपके FASTag में पर्याप्‍त बैलेंस मौजूद हो। इसलिए अगर आपको परेशानी से बचना है तो जल्‍द से जल्‍द FASTag का KYC अपडेट करवा लें। अन्‍यथा, 1 अप्रैल से आपको टोल बूथ पर परेशान का सामना करना पड़ सकता है।

क्यों जरूरी है FASTag का KYC

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक NHAI ने ‘एक वाहन, एक FASTag’ नियम लागू किया है ताकि किसी वाहन के लिए एक से ज्यादा FASTag के इस्‍तेमाल को रोका जा सके। इसका उद्देश्य टोल संग्रह प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाना और टोल प्लाजा पर देरी को कम करना है। इससे सफर के दौरान FASTag के इस्तेमाल से यात्रा करने वालों को सहूलियत होती है।

ऐसे अपडेट करें  FASTag का KYC 

FASTag का KYC अपडेट के लिए NHAI FASTag पोर्टल पर अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल से OTP के जरिये लॉगिन करें। इसके बाद My Profile पर जाएं और KYC टैब पर क्लिक करके अपनी जानकारी अपडेट करें। बैंकों द्वारा जारी FASTag के लिए KYC NETC FASTag वेबसाइट पर जाएं। बैंकों की लिस्‍ट में से अपने FASTag को जारी करने वाले बैंक को सेलेक्‍ट करें। बैंक के FASTag पोर्टल में लॉगिन करें। अपनी KYC जानकारी ऑनलाइन अपडेट करें। 

क्या है FASTag 

हाईवेज के टोल बूथों पर शुल्‍क जमा करने के काम में तेजी लाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने FASTag को लॉन्‍च किया था। FASTag रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी के जरिये काम करता है। इसके लिए गाड़ी की विंडस्क्रीन पर FASTag स्टिकर लगाया जाता है, जिसे टोल बूथ पर लगे कैमरे और सेंसर से स्‍कैन कररके टोल अपने आप कट जाता है। इस तरह  FASTag के जरिये टोल टैक्‍स की रकम आपके लिंक किए गए खाते से डायरेक्ट टोल भुगतान होता है। सफर के दौरान इस प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो इसके लिए 31 मार्च 2025 से पहले अपना FASTag KYC अपडेट कर लें। FASTag Update

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ