ये हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कराया तो बीमार होने पर भी नहीं रुकेगी कमाई


बीमारी किसी के भी घर कभी भी दस्‍तक दे सकती है। हादसों का भी कुछ पता नहीं कि कब आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाए और अर्थिक नुकसान के साथ-साथ आपकी सेहत और शरीर को ठीक न हो सकने वाले नुकसान पहुंचा जाए। 


बीमारी और दुर्घटना से होने वाले शारीरिक नुकसान या विकलांगता के इसी खतरे से सुरक्षा के लिए लोग हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कराते हैं। इसके बावजूद कई बार उन्‍हें आर्थिक समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है, क्‍योंकि बहुत सी चीजें उनके हेल्‍थ इंश्‍योरेंस में कवर नहीं होतीं। साथ ही इस सारे घटनाक्रम से उनको जो आर्थिक नुकसान होता है उसकी भी भरपाई नहीं हो पाती। 


  • मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्‍च किया इलाज के साथ ही कई तरह के खर्चों को कवर करने वाला 'डबल सुरक्षा' प्‍लान


इसके अलावा हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसियों की एक बड़ी कमी यह भी है कि इसमें बीमा धारक के इलाज का खर्च तो कवर होता है, पर उसके इलाज के लिए घर-परिवार के लोगों के बाहर रहने-खाने का जो अच्‍छा खासा खर्च होता है, वह इसके दायरे में नहीं आता। यह सारा खर्च उस व्‍यक्ति या उसके परिवार वालों को खुद ही उठाना पड़ता है, जो अपने आप में एक बड़ी समस्‍या बन जाता है। अच्‍छी खबर यह है कि हमारे देश की एक बीमा कंपनी अब हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसीज की इस समस्‍या का समाधान लेकर आ गई है। आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। 


मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस ने इस समस्‍या के समाधान के लिए 'डबल सुरक्षा' प्‍लान पेश किया है। कंपनी ने इसे खासतौर पर कम आय वाले लोगों की वित्‍तीय ज़रूरतों को ध्‍यान में रखते हुए तैयार किया है। इसे उन लोगों पर फोकस करते हुए लॉन्‍च किया गया है, जो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी के महंगे प्रीमियम के चलते अपना स्‍वास्‍थ्‍य बीमा नहीं करा पाते हैं। 


 'डबल सुरक्षा' पॉलिसी बीमा धारकों को उनकी व्यक्तिगत ज़रूरतों के आधार पर इलाज से जुड़े चिकित्सा या गैर-चिकित्सा खर्चों यानी मेडिकल औन नॉन मेडिकल एक्‍सपेंसेज को पूरा करने के लिए वित्तीय सहारा देती है। इस तरह  'डबल सुरक्षा' पॉलिसी के जरिये बीमा धारक अस्पताल में भर्ती होने के दौरान होने वाले बेहिसाब खर्चों के लिए अतिरिक्त कवरेज पा जाता है। 


कंपनी ने इस बीमा पॉलिसी को मैग्मा एचडीआई द्वारा किए गए एक रिसर्च के आधार पर तैया किया है। इस अध्ययन में पाया गया कि अस्पताल में भर्ती होने पर अकसर इलाज का खर्च अनुमान से काफी ज्‍यादा निकल आता है। अस्‍पताल के खर्चों के साथ ही कई ऐसे ऐसे अप्रत्‍याशित खर्च सिर पर आ जाते हैं, जिन्‍हें उठा पाना व्‍यक्ति के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा इस सबके चलते उस व्‍यक्ति का काम छूटने या बंद पड़ने के कारण आमदनी भी रुक जाती है, जो मुश्किल की इस घड़ी में आर्थिक समस्‍या को और भी बढ़ा देती है। ऐसे में छोटे-मोटे काम करके जीविका चलाने वाले लोगों के सामने भारी संकट खड़ा हो जाता है।


इन सारी बातों को ध्‍यान में रखते हुए ही मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस ने आम हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसीज की की तुलना में कम लागत वाली इस पॉलिसी को लॉन्‍च किया है। यह पॉलिसी धारकों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार बीमा भुगतान का उपयोग करने की सुविधा देती है। पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए मैग्मा एचडीआई के हेल्‍थ एंड एक्‍सीडेंट, हेड अमित सिरसिकर ने कहा, "'डबल सुरक्षा' पॉलिसी को बीमा धारकों के सामने आने रीयल लाइफ चैलेंजेज से निपटने में मदद के लिए डिज़ाइन किया गया है।इसकी खासियत यह है कि यह सभी के लिए उपयोगी है, चाहे उनके पास पहले से ही हेल्‍थ इंश्‍योरेंस हो या न हो।


उन्‍होंने बताया कि कि हेल्‍थ इंश्‍योरेंस कराने वाले लोगों को भी अकसर कई तरह के अप्रत्याशित खर्चों का सामना करना पाड़ता है। अधिकांश स्वास्थ्य पॉलिसियों में इजाज के अलावा इस्‍तेमाल होने वाली अन्‍य कंज्‍यूमेबल चीजें कवर नहीं होतीं। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उनके साथ रहने वाले साथी की यात्रा और भोजन का खर्च भी आमतौर पर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस में कवर नहीं होता। यह लागत तब और बढ़ जाती है जब इलाज के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में साथी के लिए रहने का भी अच्‍छा खासा खर्च होता है। 'डबल सुरक्षा' इन अतिरिक्त लागतों को कवर करने के लिए कदम बढ़ा कर पॉलिसी धारकों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।


पॉलिसी का फोकस खासतौर पर उन लोगों पर रखा गया है, जो महंगे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का खर्च नहीं उठा सकते हैं - जैसे कि ट्रक ड्राइवर या घरेलू कामगार। यह प्‍लान उनके लिए बहुत सहायक साबित होने वाला है। क्योंकि, यह चिकित्सा लागतों के साथ ही अस्पताल में भर्ती होने के कारण होने वाली आय की हानि से भी उनकी रक्षा कर सकता है। यह पॉलिसी वास्तव में ''चलती रहे जिंदगी, रुकावटों पर रुके नहीं'' के अपने वादे को पूरा करते हुए यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी बाधा के बावजूद जीवन सुचारु रूप से चलता रहे।


‘डबल सुरक्षा’ नाम दो मुश्किल परिस्थितियों में डबल डेली कैश लाभ को भी सार्थक करता है। इनमें आईसीयू में भर्ती होना और दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होने के खर्च शामिल हैं। 


‘डबल सुरक्षा’ कई तरह के लचीलेपन के साथ बेस और वैकल्पिक कवर प्रदान करता है, जिसे पॉलिसीधारक अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतों के हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकता है। 


‘डबल सुरक्षा’ के साथ उपलब्‍ध ऐड-ऑन 


अनुकंपा लाभ (Compassionate Benefit)  :

बीमित व्यक्ति की दुर्घटना के कारण मृत्यु या स्थायी, पूर्ण विकलांगता के मामले में पॉलिसी धारक या उसके नॉमिनी को एकमुश्त राशि मिलती है।


आरोग्य लाभ (Convalescence Benefit) :

यदि बीमारी या चोट के कारण लगातार कम से कम 5 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता है, तो बीमित व्यक्ति को एकमुश्त अतिरिक्त राशि मिलती है


डे केयर ट्रीटमेंट कैश लाभ (Day Care Treatment Cash Benefit) :

यदि बीमित व्यक्ति को चिकित्सकीय रूप से आवश्यक उपचार (जैसे मोतियाबिंद, हेमोडायलिसिस आदि) की आवश्यकता होती है और वह इसका लाभ उठाता है, तो उसे एकमुश्त लाभ राशि मिलेगी। यह बीमारी के डेली कैश बेनिफिट से 2 गुनी होगी।









 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ